मढ़न (नेहा): असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित ईंट भट्ठे पर मंगलवार रात एक मजदूर ने अचानक भट्ठे के ऊपर का पटला हटाकर जलती भट्ठी में छलांग लगा दी। घटना के दौरान भट्ठे पर मौजूद अन्य मजदूरों ने जैसे ही यह मंजर देखा तो वे तत्काल उसकी ओर दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग में कूदने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर भट्ठा स्वामी के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। गांव खासपुर स्थित एक ईंट भठ्ठे पर अमेठी जिले के जामो थाना अंतर्गत गांव पूरे चौबा निवासी प्रेमलाल पुत्र स्वामीप्रसाद मजदूरी करते थे। वह ईंट भठ्ठे की भठ्ठी में आग जलाने का काम करते थे। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज अझारा थाना अंतर्गत देवापुर के गांव पंडरी निवासी ठेकेदार सोनू ने बताया कि मंगलवार की रात ईंट भठ्ठे की भठ्ठी जल रही थी। भठ्ठे पर अन्य मजदूर भी अपना काम कर रहे थे। उसी दौरान आग जलाने का काम कर रहे प्रेमपाल ने अचानक भठ्ठी का पटला हटाया और जलती हुई भट्ठी में कूद गए।
भठ्ठी में कूदते ही तेज आवाज होने लगी तो आवाज सुनकर काम कर रहे अन्य मजदूर मौके की तरफ दौड़े। मजदूरों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो आग की तेज लपटों के कारण वे करीब भी नहीं जा सके। इस दौरान हर कोई घबराया हुआ था और किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। भठ्ठी की तेज गर्मी और आग की लपटों के कारण प्रेमपाल की मौत चंद मिनटों में हो गई। घटना के बाद से भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों में गहरी चिंता और डर का माहौल है। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर सामान्य रूप से काम कर रहा था और ऐसी किसी घटना का अंदेशा नहीं था। वहीं यह सारी घटना भठ्ठे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। ठेकेदार ने घटना की जानकारी गांव ओबरी निवासी भठ्ठा स्वामी अमान को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। उधर, पुलिस ने मृतक के स्वजन को हादसे की जानकारी दे दी है। वह भी असमोली के लिए निकल चुके हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जानकारी की। शव पूरी तरह से भस्म हो चुका है। एक हड्डी मिली है। जिसे जांच के लिए लैब को भेजा जाएगा।