नई दिल्ली (राघव): रोहित शर्मा ने जब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए गुरुवार को प्लेइंग-11 का एलान किया तो सभी को हैरानी हुई। इस टीम में कुलदीप यादव का नाम नहीं था। चेन्नई की पिच को देखते हुए भारत के तीन स्पिनरों के साथ उतरने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कुलदीप की जगह आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया। कुलदीप को टीम से बाहर देख भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर काफी नाराज हैं। चेन्नई की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है। यहां हमेशा से स्पिनरों का बोलबाला रहा है। भारत इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां टेस्ट मैच खेला था और उस मैच में भी तीन स्पिनर खिलाए थे। इस बार भी यही उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई। टीम ने तीन पेसरों के साथ जाने का फैसला किया जो कई दिग्गजों की समझ से परे है।
प्लेइंग-11 में दो स्पिनर और इसमें भी कुलदीप का नाम न देखने के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर नाराज हो गए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे ये देखकर हैरानी होती है कि भारत कितनी आसानी से कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर देता है।” कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था। इस मैच में कुलदीप ने कुल सात विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने पांच और दूसरी पारी में दो विकेट अपने नाम किए थे।