नई दिल्ली (राघव): NEET UG 2024 परीक्षा रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई। जस्टिस विक्रम नाथ और एस वी एन भाटी की बेंच चार याचिकाएं ट्रांसफर कराने वाली एनटीए की अर्जी पर भी सुनवाई की, जिसमे कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मामलों में हाई कोर्ट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी है। बतातें चले याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन बेंच ने इससे इनकार कर दिया। बेंच ने कहा कि नहीं हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. अगर परीक्षा जारी रही तो काउंसलिंग भी जारी रहनी चाहिए, चिंता न करें। वहीं, सुप्रीम कोर्ट अब 8 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करेगी।