अमरावती (राघव): तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी वाला घी और फिश ऑयल की मिलावट पर जारी विवाद के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने घी में कथित मिलावट की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। नायडू सरकार ने आदेश में कहा कि तिरुपति लड्डू मामले में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल होने को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व गुंटूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी करेंगे। जांच के दौरान एसआईटी सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट से प्रासंगिक जानकारी और मदद मांग सकती है।
आगे कहा कि सभी सरकारी विभाग एसआईटी को उसके काम में सहयोग करेंगे। साथ मांगी जानकारी या तकनीकी मदद मुहैया कराएंगे। एसआईटी पुलिस महानिदेशक से गुजारिश करके बाहरी विशेषज्ञों से भी मदद ले सकती है।