नई दिल्ली (नेहा): पहाड़ों की तरफ से आने वाली बर्फीली हवाओं से राजधानी दिल्ली में सर्दी लगातार दूसरे दिन शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही। इस वजह से बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ और पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर की स्थिति देखने को मिली है। इसलिए मौसम विभाग ने आज यानी बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस वजह से बृहस्पतिवार की सुबह इस सीजन में सबसे अधिक ठंड रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी।