जयपुर (राघव): राजस्थान में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगह गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस समय राज्य के अधिकतर जगहों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जो सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और अधिकतम तापमान में और दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वहीं राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी भागों में 5-6 अप्रैल से अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री होने से 6-9 अप्रैल को कुछ भागों में लू चलने के आसार हैं।
बता दें, राजस्था में दो दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज किए जाने की संभावना जातई गई थी। लेकिन दो दिन बाद ही मौसम में बदलाव आ गया है और लोगों को भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर मौसम केंद्र ने बिकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर में 6 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले पांच अप्रैल को जैसलमेर और बाड़मेर में लू चल सकती है। इसके अलावा 7 अप्रैल को भी कई इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है जिनमें गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर समेत कई क्षेत्र शामिल है।