अमृतसर (नेहा): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमेरिका से डिपोर्ट होकर एयरपोर्ट पहुंचे युवकों के हाथों में हथकड़ियां व पैरों में बेड़ियां डालने के लिए अमेरिका व भारत सरकार की आलोचना की है। एसजीपीसी के पूर्व महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने युवाओं को बिना दस्तार (पगड़ी) के यहां लाने के लिए भी निंदा की। उन्होंने कहा कि दस्तार की बेअदबी का मुद्दा एसजीपीसी शीघ्र ही अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाएगी और इस संदर्भ में पत्र भेजा जाएगा। ग्रेवाल ने एसजीपीसी की ओर से एयरपोर्ट पर सिख युवकों के सिर पर पगड़ियां बंधवाईं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जानना चाहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बावजूद उक्त मुद्दा क्यों नहीं उठाया ? क्यों देशवासियों विशेषकर पंजाबियों के पैरों में बेड़ियां डालने जैसे अमानवीय कृत्य के बारे बातचीत नहीं की। एसजीपीसी (SGPC) ने दस्तार की बेअदबी रोकने के लिए एयरपोर्ट की सीआईएसएफ से पगड़ियां लेकर युवकों के सिर पर बंधवाई हैं। उन्होंने कहा कि डिपोर्ट हुए लोगों को जहां लंगर बांटा जा रहा है, वहीं जो एसजीपीसी के वाहन द्वारा घर जाना चाहता है, तो उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।