नई दिल्ली (राघव): एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज भी स्पाइसजेट 6.27 फीसदी गिरकर 69.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आगे भी शेयर में गिरावट आ सकता है। स्पाइसजेट अभी कर्ज से जूझ रही है। ऐसे में कर्ज की भरपाई के लिए कंपनी फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। स्पाइसजेट बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिये फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है।
क्यूआईपी के जरिये फंड जुटाने के प्रयास के बाद से कंपनी के शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) के अनुसार कंपनी का फ्लोर प्राइस 64.79 रुपये हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी क्यूआईपी के जरिये 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी वारेंट्स और प्रमोटर्स के जरिये 736 करोड़ रुपये जुटाएगी। स हफ्ते के शुरुआती कारोबार यानी सोमवार को स्पाइसजेट के शेयर 77.79 रुपये प्रति शेयक पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार से अभी तक कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। शेयर में आई गिरावट का असर कंपनी के एम-कैप पर भी पड़ा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के वेबसाइट के अनुसार स्पाइसजेट का एम-कैप 5,483.48 करोड़ रुपये हो गया है।