नई दिल्ली (नेहा): अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर रिएक्ट किया। रणवीर इलाहबादिया ने शो पर आकर माता-पिता के बारे में कुछ अश्लील कमेंट किया था जिसके बाद से ये पूरा मामला सामने आया था। लोगों ने उनकी काफी आलोचना भी की थी। रणवीर इलाहबादिया की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स, सार्वजनिक हस्तियों और कई पॉलिटिकल लीडर्स ने इसे गलत बताया था जिसके बाद रणवीर इलाहबादिया और समय रैना दोनों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें हुईं।बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहबादिया और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अपने विवादास्पद कंटेंट के लिए निशाने पर आ गए हैं। ये विवाद अभी भी थमा नहीं है। इसकी वजह से समय रैना को अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट करने पड़े थे। कई लोगों का मानना है कि यह शालीनता की सीमा को पार कर गया है।
अब जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए 62 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि रणवीर और समय पूरे देश को ‘बीमार’ बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस तरह का जमाना, जहां मां-बाप को लेकर गंदी बातें की जा रही हैं, ऐसे लोगों को देश से निकल देना चाहिए। इन्हें वापस नहीं लाना चाहिए। जो लोग रोस्ट के नाम पर बदतमीजी कर रहे हैं और यूट्यूब पर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर हमें बोलने की आजादी है कह रहे हैं ये गलत है। इसका मतलब ये नहीं कि आप उसे गालियां और गन्दगी से भर दें, जो सुन कर आदमी बीमार हो जाये, पूरा देश बीमार हो जाये।” उन्होंने आगे कहा, “मैं गुजारिश करता हूं कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए और इन्हें कहीं दूर,रंगून भेज देना चाहिए।” इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में, जांच के हिस्से के रूप में महाराष्ट्र साइबर ने शो से जुड़े 50 से अधिक व्यक्तियों को तलब किया है। इनमें शो के जज, गेस्ट, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और कॉमेडियन शामिल हैं।