जौनपुर (नेहा): शहर के मुस्लिम बहुल मुल्ला टोला मोहल्ला में घनी आबादी में कब्रिस्तान के बीच स्थित करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व स्थापित शिवलिंग के शुक्रवार की रात अचानक चर्चा में आने पर जिला व पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेते हुए तुरंत हरकत में आ गया। साफ-सफाई कराकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने उक्त स्थान पर प्रकाश का प्रबंध करने के साथ ही भगवा ध्वज लगा दिया है। श्रद्धालु पूजन-अर्चन करने लगे हैं।
शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पीएसी व पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं। मोहल्ला निवासी रतन मौर्य व सत्यम मौर्य ने रात करीब नौ बजे कोतवाली में लिखित सूचना दी कि उक्त स्थान पर अति प्राचीन शंभू महादेव मंदिर महादेव टोला स्थित है। उनके पूर्वज समय-समय पर पूजन व मरम्मत कराते रहे।