वाराणसी (नेहा): सनातन धर्म के रक्षक अखाड़ों का नए स्तर पर गठन आरंभ हो गया है। इसके अंतर्गत पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के सचिव का चुनाव मंगलवार को श्रीनंदिनी काशी शिवाला घाट स्थित अखाड़ा के आश्रम में किया गया। अष्ट कौशल पंच की बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी को पुन: अखाड़े (हरिद्वार) का सचिव चुना गया है। इनके अलावा श्रीमहंत रामरतन गिरि हरिद्वार, श्रीमहंत राज गिरि श्रवणनाथ मठ हरिद्वार, श्रीमहंत नीलकंठ गिरि व श्रीमहंत रामसेवक गिरि प्रयागराज, काशी व मांडा के तथा श्रीमहंत राकेश गिरि गुरु शिखर माउंट आबू राजस्थान के व श्रीमहंत दिनेश गिरि को वडोदरा-गुजरात का सचिव बनाया गया है।
इनमें श्रीमहंत रामरतन गिरि व श्रीमहंत दिनेश गिरि को भी दुबारा दायित्व सौंपा गया है। अखाड़े के काशी प्रयागराज व मांडा के पूर्व सचिव रहे श्रीमहंत राधे गिरि ने बताया कि निरंजनी अखाड़े में कर्ताधर्ता सचिव होते हैं जबकि सर्वाेपरि पंच होते हैं। सचिवों के के निर्देशन में अखाड़े की समस्त गतिविधियों का संचालन होता है तो पंच ही महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर व श्रीमहंत तथा सचिव आदि का चयन करते हैं।