शोहरतगढ़ (किरण): शोहरतगढ़ थाने के कोटिया चौकी क्षेत्र के सिंहोरवा में सुबह करीब 10 बजे विस्फोट होने से बाइक सवार दो नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नाम नेपाल के महराजगंज निवासी 19 वर्षीय राहुल गुप्ता पुत्र राम विलास गुप्ता व 20 वर्षीय दुर्गेश है। सूत्रो के अनुसार घटना शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कोटिया बाजार के सिहोरवा गांव के पास की है। घायल युवकों की पहचान नेपाल निवासी दुर्गेश और राहुल के रूप में हुई पहचान है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों नेपाली नागरिक विस्फोटक सामग्री लेकर नेपाल जा रहे थे।