गाजीपुर (नेहा): गहमर पुलिस को शनिवार की रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। भदौरा रेलवे क्रासिंग के पास से बिहार के मनेर थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी तस्कर पिंटू कुमार को 390 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल, बाइक व 3030 रुपये नकदी समेत दबोच लिया। उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.05 करोड़ रुपये है। थानाध्यक्ष रामजसन नागर को सूचना मिली कि बिहार का एक तस्कर हेरोइन बेचने के लिए गहमर इलाके में आया है और वह भदौरा पावर हाउस के पास किसी का इंतजार कर रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भागने लगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर मय बाइक पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से हेरोइन, नकदी व अन्य सामान मिले। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार से हेरोइन लेकर दिलदारनगर बेचने जा रहा था। पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर के नेटवर्क के बारे में पुलिस पता कर रही है।