देहरादून (नेहा): उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली और पहाड़ से मैदान तक वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर हिमपात हुआ और निचले इलाकों में रिमझिम वर्षा के एक से दो दौर हुए। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, लेकिन सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
लगातार चढ़ रहे तापमान पर शनिवार को ब्रेक लग गया। सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहा। दून में हल्की से मध्यम वर्षा के दौर हुए। चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली, गोरसो, हर्षिल समेत अन्य चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ। इसके साथ ही आसपास के निचले इलाकों में हल्की वर्षा के दौर हुए। जिससे पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, ज्यादातर क्षेत्रों में शाम को आसपास साफ हो गया। देहरादून में भी दिन में रिमझिम वर्षा के बाद शाम को धूप खिल गई। हालांकि, रात को ठिठुरन बढ़ गई।