नई दिल्ली (राघव): कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अपने एक लेख से पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सोनिया ने कहा कि पीएम आम सहमति की बात तो करते लेकिन हमेशा टकराब को बढ़ावा भी देते हैं। सोनिया के लेख का जिक्र कर आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम पर हमला बोला है और कहा कि पीएम ने अब तक मतदाताओं के संदेश को नहीं समझा है।
सोनिया ने आगे लिखा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को समझे हैं सहमत हैं और उन्होंने मतदाताओं के संदेश पर गौर किया है। सोनिया गांधी ने अपने लेख में संसद सत्र के संचालन के तरीके पर भी सवाल उठाए और निराशा व्यक्त की। सोनिया ने लिखा, ’18वीं लोकसभा की शुरुआत में ही संसद में मतभेद देखा गया और किसी को भी साथ लेकर नहीं चला गया। पीएम आम सहमति की बात तो करते हैं, लेकिन टकराव को भी बढ़ावा देते हैं।