अयोध्या (नेहा): मिल्कीपुर उप चुनाव का रंग दिन प्रतिदिन चटक होता जा रहा है। हर दिन नए समीकरण बनते बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। अब तक उभरे राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा व सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि उप चुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से पांच निर्दलीय भाग्य आजमाने उतरे हैं।
इन निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी राजनीतिक पंडितों की दृष्टि लगी है। उसके पीछे कारण है, अगर नजदीकी मुकाबला हुआ तो निर्दलीय उम्मीदवार किसी भी दल का खेल बिगाड़ सकते हैं। प्रदेश की सबसे हॉट विधानसभा सीट बन चुकी मिल्कीपुर के उप चुनाव पर हर कोई मंथन करने में जुटा है। ऐसे में यहां पर अब तक हुए दो उप चुनावों के परिणामों की चर्चा भी तेज है।