नई दिल्ली (नेहा):कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से देशभर में संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 एग्जाम की शुरुआत आज से कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक किया जायेगा। एग्जाम के लिए एसएससी की ओर से कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं जिसका परीक्षार्थी विशेष रूप से ध्यान रखें। इससे आप परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार से होने वाली असुविधा से बच सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देने जा रहे हैं वे अपने प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जाएं जिससे कि केंद्र पर आपका वेरिफिकेशन हो सके। एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र उपलब्ध न करवा पाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं। तय समय के बाद किसी भी प्रकार से अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन आदि अपने साथ लेकर न जाएं। किसी भी प्रकार को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।