हाजीपुर (जसप्रीत): असम प्रदेश के कामरूप जिले में एसटीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत राघोपुर थाना क्षेत्र के लिटियाही गांव निवासी उपेंद्र राय के विरुद्ध घरेलू हिंसा की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने हाजीपुर महिला थानाध्यक्ष को दी है। मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के चौक थाना क्षेत्र के धर्मशाला गली चाणक्य गुफा निवासी तेतरी देवी की शादी वर्ष 1988 में राघोपुर थाना क्षेत्र के लिटियाही निवासी उपेंद्र राय के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद से उसके पति उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और उसे घर पर छोड़कर असम एसटीएफ में ड्यूटी पर चला गया। वह असम में एसटीएफ में हवलदार के पद पर कामरूप जिले के चार अली थाना क्षेत्र के वशिष्टा पान बाजार शिव पथ लाटा काटा नेपाली बस्ती में हवलदार के पद पर कार्यरत है।
उसके पति ने अपने ड्यूटी पर जाने के बाद उसके उसके रहने-सहने एवं अन्य खर्चे के संबंध में कोई व्यवस्था नहीं की। इसके बाद उसने व्यवहार न्यायालय में भरण-पोषण के लिए मामला दायर किया। इसकी जानकारी होने पर उसके पति ने हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा निवासी राजेंद्र राय की पुत्री रिंकू देवी के साथ दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी होने पर महिला अपने ससुराल गई। वहां जाने पर पता चला कि उसके पति घर में भी ताला बंद कर दिया है। इसके बाद वह इसकी शिकायत वैशाली पुलिस अधीक्षक से मिलकर की। पुलिस अधीक्षक ने उसके शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।