नई दिल्ली (राघव): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापार समझौतों को लेकर हुई मुलाकात के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की बढ़ती खरीदारी के बीच बीएसई सेंसेक्स 250.02 अंकों की बढ़त के साथ 76,388.99 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 65.05 अंकों की तेजी के साथ 23,096.45 के स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, जहां दिनभर मजबूती के बाद आखिरी घंटे में बिकवाली के चलते इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। हालांकि, आज के सत्र में बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 18 स्टॉक्स में उछाल दर्ज किया गया। जबकि 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में एक फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा एक प्रतिशत की गिरावट अडानी पोर्ट में दर्ज की गई। वहीं निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में से 32 शेयर शुरुआती सत्र में तेजी के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। उनमें हैवल्स इंडिया में दो प्रतिशत का उछाल देखा गया। जबकि डीएलएफ और जेएसडब्लू के शेयरों में 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई। तो वहीं सेल में एक प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। जबकि हिंदुस्तान जिंक के शेयर 2.27 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। उधर भारत फॉर्ग में 1.47 फीसदी, तो गो डिटिज इंश्योरेंस में 4 फीसदी का उछाल देखा गया। जबकि हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में एक प्रतिशत की तेजी देखी गई।