नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम अचानक आई धूल भरी आंधी ने अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। तेज रफ्तार हवाओं के साथ आई इस आंधी में एक बड़ा हादसा हो गया। मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पीसीआर कॉल मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि 6 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था और उसी के दौरान एक दीवार तेज हवा के झोंकों में गिर गई। तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते मौसम को देखते हुए ‘‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी कर दिया है। शुक्रवार शाम अचानक तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के कारण कई इलाकों में दृश्यता कम हो गई और सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है। धूल भरी आंधी का असर केवल ज़मीन तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि हवाई सेवाएं भी इससे प्रभावित हुईं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 15 से ज्यादा उड़ानों का रूट बदलना पड़ा। हवाई अड्डे के संचालनकर्ता डीआईएएल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने शाम 7:15 बजे ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए यात्रियों को जानकारी दी कि खराब मौसम के चलते उड़ानों में देरी हो रही है।