मथुरा (नेहा): मथुरा के कोसीकलां में बुधवार को घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम पर 6 से ज्यादा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। कुत्ते मासूम को उठाकर सूनसान स्थान पर ले गए, जहां उसे नोंच डाला। सूचना पर पहुंचे स्वजन घायल मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कोसीकलां के मोहल्ला दिल्ली गेट स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी तीन वर्षीय सोफियान बुधवार दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर अकेला खेल रहा था।
तभी आधा दर्जन खूंखार कुत्तों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान कुत्ते मासूम को मुंह में दबाकर सुनसान जगह पर ले गए। मासूम को लेकर जाते हुए गली के अन्य बच्चों ने देख लिया। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। बच्चे पर हुए हमले की खबर सुनकर स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई। स्वजन सुनसान जगह की तरफ भागे। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक कुत्तों ने मासूम को जगह-जगह से नोंचकर घायल कर दिया था।