नैपीडॉ (नेहा): भूकंप से तबाह हुए म्यांमार में एक बार फिर से भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार म्यांमार में दो बार भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.7 और 4.5 रही। एनसीएस के अनुसार, पहला झटका 4.7 तीव्रता का था, जो 16:31 पर आया। वहीं, दूसरा भूकंप, जिसकी तीव्रता 4.5 थी, शाम को 20:57 पर आया।