बल्लभगढ़ (नेहा): फरीदाबाद जनपद के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र रितेश सारस्वत की हत्या कर दी गई। हत्या चाकू मार कर की गई। वहीं, हत्या का आरोप कॉलेज के ही बीकॉम फाइनल वर्ष के छात्र हिमांशु वशिष्ठ व उसके साथियों पर लगा है। उधर, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ आई है। आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच और थाना की पांच टीमें गठित की गई हैं। मूलरूप से गढ़ी गांव अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले मृतक के पिता संतोष सारस्वत ने बताया कि वह 25 वर्ष से यहां गर्ग कॉलोनी में अपना मकान बना परिवार के साथ रह रहे हैं। उनका बड़ा बेटा रितेश सारस्वत अग्रवाल कॉलेज बीकॉम प्रथम वर्ष में पढ़ता था। बताया गया कि छोटा बेटा शुभम अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है। दो अन्य बेटियां हैं। वह स्वयं सेक्टर-11 जी मोर्टस फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। उनका बेटा रितेश सारस्वत बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे के बाद कॉलेज से बाहर निकला था।
संतोष सारस्वत को मोबाइल पर सूचना मिली कि कुम्हारवाड़ा की तरफ जाने वाली गली के पास फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले हिमांशु वशिष्ठ और उसके साथियों ने बेटे पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सहपाठी देव और हर्षित उसे अस्पताल ले गए हैं। मौके पर खून फैला हुआ था। पुलिस भी माैके पर पहुंच गई थी, पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता के अनुसार, झगड़ा होने का क्या कारण है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। झगड़े के बारे में कभी रितेश ने भी उन्हें कुछ नहीं बताया। कॉलेज प्रबंधन ने भी किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया। उधर, थाना शहर पुलिस ने पिता संतोष सारस्वत की शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है। यह पता चला है कि मुख्य आरोपी हिमांशु वशिष्ठ के साथ कुछ और लोग भी थे। इनमें अन्य छात्र भी हो सकते हैं।
एसीपी महेश श्योराण का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और हिमांशु के फतेहपुर बिल्लौच गांव सहित अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, पर वह नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी हिमांशु के बारे में कॉलेज प्रबंधन से भी पूरी जानकारी जुटा ली है और उसके पिछले रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं, गांव में भी उसकी पृष्ठभूमि के बारे पता कराया गया, पर हिमांशु का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की रंजिश की कोई जानकारी नहीं बताई है। हत्या के कारण क्या है यह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।