गोपालगंज (नेहा): जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अपने दिव्यांग पिता का इलाज कराने के बाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पीड़िता उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की है।