पटना (राघव): राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार आगमन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के सवालों के जरिए जमकर हमला बोला और कहा कि चुनावी वर्ष में अगले कुछ महीनों तक मोदी को राज्य और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी। तेजस्वी यादव ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में अगले कुछ महीनों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार में है। प्रदेश में 20 वर्षों से उनकी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और केंद्र में 11 वर्षों से सरकार है। बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाजिब सवाल पूछना चाहते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री से 15 प्रमुख सवाल पूछे, जिनमें बिहार की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक स्थिति को लेकर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था लेकिन 2025 आ गया और महंगाई एवं बेरोज़गारी ने उनकी हालत और खराब कर दी। यादव ने पूछा कि बिहार के किसान खेतिहर मज़दूर और बटाईदारी पर अधिक निर्भर हैं लेकिन डबल इंजन सरकार ने उनके लिए कुछ भी विशेष नहीं किया। बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साक्षरता दर सबसे कम क्यों है और प्रति व्यक्ति निवेश भी सबसे कम क्यों है।