जालंधर (नेहा):गांव मंड में स्थित श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब में आग लगने के कारण इमारत को नुक्सान पहुंचा व अमृत बाणी का स्वरूप अग्निभेंट हो गया। इसकी सूचना मंड चौकी के इंचार्ज गुरमीत राम तथा फायर ब्रिगेड को दी तथा मौके पर मंड चौकी की पुलिस पहुंची तथा जांच शुरू की। इस संबंधी जानकारी देते डी.एस.पी. करतारपुर सुरिन्द्रपाल धोगड़ी ने बताया कि लोगों द्वारा धुंआं उड़ता देखकर शोर मचाया। इसके चलते आसपास से लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पाया कि गेट को ताला लगा हुआ था तो वह ताला खुलवा कर सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़े लेकिन वहां पर भी ताला लगा था।
ताला खोल कर ऊपरी मंजिल में स्थित गुरुद्वारा साहिब की इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन वहां पर स्थित अमृत बाणी का स्वरूप अग्निभेंट हो गया। इसके अलावा अन्य कमरे में पड़ा सामान भी जल गया तथा इमारत को नुक्सान पहुंच गया। डी.एस.पी. धोगड़ी ने बताया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी है। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तो लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।