चंडीगढ़ (राघव): सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड अटैक में अब आतंकी और गैंगस्टर ऐंगल सामने आ रहा है। ग्रेनेड अटैक में आतंकी, गैंगस्टर के साथ साथ अब जालंधर क्नेक्शन भी सामने आ रहा है। ग्रेनेड अटैक के लिए विदेश बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही कहा है कि ये बदला है 1986 में जालंधर के नकोदर में हुए एक एनकाउंटर का है। जांच एजेंसियां इस वॉयरल पोस्ट की जांच कर रही हैं।
पुलिस और एजैंसियां सारे मामले में गहराई से जांच कर रही है। अब तक की जांच में ये भी स्पष्ट है कि ये हमला पंजाब पुलिस के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल पर था। बता दें कि बीती शाम चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में ग्रेनेड अटैक हुआ। आटो में आए दो युवकों ने कोठी में ग्रेनेड अटैक किया। हमले के बाद अफरा तफरी मच गई। वारदात नज़दीक लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि इस कोठी में कुछ माह पहले तक पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसपी जसकीरत चहल रह रहे थे। कुछ माह पहले उन्होने कोठी से शिफ्ट कर लिया और अब उनकी जगह कोठी में रिटायर्ड प्रिंसिपल केके मल्हौत्रा परिवार सहित रह रहे हैं।
बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी (हाउस नंबर 575) में बुधवार (11 सितंबर 2024) को एक धमाका हुआ था। धमाका शाम करीब 6:15 बजे हुआ. यह ग्रेनेड शिमला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर केके मल्होत्रा (ऑस्ट्रेलियाई नागरिक/95 वर्षीय) की कोठी नंबर 575 के अंदर एक चलते ऑटो रिक्शा से फेंका गया था। ग्रेनेड कोठी के सामने के आंगन में फटा, जहां मल्होत्रा के बेटे लॉन में बैठे थे, हालांकि, विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था।