सारण (नेहा): सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार एवं जैतिया गांव के बीच स्थित एक बगीचे के पेड़ पर लटका युवती का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान की जा चुकी है। बगीचे में घूमने गये स्थानीय लोगों ने शव को लटका हुआ देखा,जिसकी सूचना उन्होंने मांझी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका दिया गया है। पुलिस इस मामले में मृतका के स्वजनों से भी पूछताछ कर रही हैं। बताया जाता है कि युवती मंगलवार की दोपहर से ही घर से गायब थी। इनके स्वजन खोज के लिए नाते -रिश्तेदार एवं आसपास के गांव में पहुंचे थे। वहीं स्वजनों को पेड़ पर लटका गुनगुन का शव मिलने के बाद कोहराम मच गया।
युवती की मां का रो -रोकर बुरा हाल है। वे रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं। इसे देखकर आसपास का माहौल भी गमगीन हो गया है। मृतका का स्वजनों ने अपहरण कर हत्या क शव को बगीचे में ले जाकर लटकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 20 फीट ऊंचे पेड़ पर हमारी बेटी नहीं चढ़ सकती है। किसी ने इसकी हत्या कर शव को लटका दिया है। पुलिस युवती के मोबाइल के सीडीआर(कॉल डिटेल रिकार्ड) से कथित हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। युवती ने अंतिम समय मोबाइल से किस बात की है। मांझी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस सांकेत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही खुलासा हो जाएगा।