चंबा (नेहा): मणिमहेश यात्रा पर जा रहे पंजाब के चार लोगों की कार चंबा-पठानकोट एनएच 154ए पर बनीखेत के पास दोबाला पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार (40) पुत्र जयबीर सिंह, निवासी मकान नंबर-11393, नया सुभाष नगर, गली नंबर-6, बस्ती जोधवाल, लुधियाना के रूप में हुई है। घायलों में कार चालक संदीप कुमार (40) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-एक, माता काली नगर, फिलौर, जालंधर व कर्ण (36) पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर तथा राहुल कुमार (32) पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिल्लौर शामिल हैं।
पंजाब के फिल्लौर से तीन लोग अपने एक अन्य साथी लुधियाना निवासी संदीप कुमार के साथ शनिवार को मणिमहेश यात्रा पर जा रहे थे। शनिवार सुबह लगभग सात बजे चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाला पुल के समीप एक तीखे मोड़ कार अनियंत्रित हो गई। कार लगभग 30 फीट हवा में उछलती हुई पहाड़ी से टकराने के बाद पलटे खाते हुए खाई में जा गिरी। संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया। वहीं बनीखेत पुलिस चौकी ने भी मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए। एसएचओ डलहौजी जगबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।