कोलकाता (किरण): कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ममता सरकार की लापरवाई पर कई सवाल उठाए। सीजेआई ने कहा कि पुलिस ने घटना के कई घंटे बाद एफआईआर दर्ज की, जो बेहद गलत है। मामले पर अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
ममता ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले ही कोलकाता के पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास इस्तीफा देने आए थे। ममता ने कहा कि वो इस्तीफा देने आए थे, लेकिन दुर्गा पूजा का समय पास होने के कारण मैंने उन्हें रोक दिया। सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसलिए ये फैसला लेना पड़ा।
ममता ने आगे कहा कि मैंने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से कहा है कि अगर वे अपनी बेटी की याद में कुछ करना चाहते हैं, तो हमारी सरकार उनके साथ है। सीएम ने कहा कि हम से जो कुछ भी होगा हम वो करेंगे। ममता ने इसी के साथ आरजी कर अस्पताल की घटना पर हुए विरोध प्रदर्शन को केंद्र और कुछ वामपंथी दलों की साजिश बताया।
ममता ने इसी के साथ कहा कि कुछ लोग पड़ोसी देश में उथल-पुथल का फायदा उठा रहे हैं, वे भूल गए हैं कि भारत और बांग्लादेश अलग-अलग देश हैं।