पैरिस (राघव ): एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था। एक भारतीय कोच ने कहा,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’
वहीं आयोजकों ने कहा कि विनेश की जगह क्यूबा की रेसलर युस्नीलिस गुज़मैन लोपेज़ फाइनल खेलेंगी जिन्हें विनेश ने सेमीफाइनल में हराया था। युई सुसाकी (जापान) और ओकसाना लिवाच (यूक्रेन) के बीच कांस्य पदक मैच होगा।