नई दिल्ली (नेहा): 4 मार्च 2025 को ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल देखने को मिला। ‘मैन इन ब्लू’ ने ICC Champions Trophy 2025 1st Semi Final मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में एंट्री की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कंगारू टीम से 470 दिनों पुरानी हार का बदला ले लिया। बता दें कि साल 2023 वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से मात दी थी।
अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर उस हार का हिसाब चुकता किया। टीम इंडिया की जीत के बाद आधी रात देशभर में दीवाली मनाई गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। ये फोटो जम्मू-कश्मीर की है, जहां ऑस्ट्रेलिया पर जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की तो सड़कों पर फैंस भारत का झंडा लिए इकट्ठा हुए और भारत माता की जय के नारे लगाकर फैंस ने आधी रात दीवाली मनाई। सड़कों पर नाचते हुए फैंस को टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया। पटाखे फोड़कर भारतीय फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की।