चंडीगढ़ (राघव): पंजाब सरकार के द्वारा ऐसा कार्य किया गया है जो पहले किसी ने नहीं किया, भारत में आपराधिक वारदातें करते विदेश भागकर ख़ुद को सुरक्षित समझने वाले अपराधियों के लिए अब पंजाब सरकार मुसीबत बन गई है, हांगकांग में बैठे रमनजीत रोमी को एंटी गैंगसटर फ़ोर्स की टीम लेकर पंजाब पहुँची जहां नाभा के सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया गया। पुलिस का दावा है कि ऐसे ही कई अपराधियों की लिस्ट तैयार हैं जिन्हें आने वाले समय में विदेश से भारत लाया जाएगा।
रमनजीत सिंह रोमी ने आठ साल पहले हुई नाभा जेल ब्रेक ने पुलिस से लेकर खूफिया तंत्र सहित सबको हिला कर रख दिया था। इस घटना में पुलिस की वर्दी में आए करीब दो दर्जन बदमाशों ने नाभा जेल पर हमला किया कर 6 खूंखार बदमाशों को छुड़ा लिया था। इस वारदात की साजिश में तो कुल 8 बदमाशों को छुड़ाने की योजना थी, लेकिन दो बदमाश अपनी लापरवाही से भाग नहीं पाए। पंजाब पुलिस अब तक इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि नाभा जेल ब्रेक कांड में टोटल कितने और कौन-कौन बदमाश शामिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक अब इस वारदात के मास्टरमाइंड रोमी के भारत आने और उससे पूछताछ के बाद इस वारदात से जुड़े तमाम सवालों के जवाब मिल जाएंगे।