नई दिल्ली (राघव): देश के कई राज्यों में 9 अगस्त को झमाझम बारिश हुई। इसका सिलसिला आज यानी 10 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-UP, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में आज तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज तमिलनाडु, केरल, बिहार, पश्चिम झारखंड, उत्तर और चरम दक्षिण-पूर्व हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, आज दिल्ली-NCR में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, 11 अगस्त को भी मौसम के ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। ये सिलसिला 15 अगस्त तक जारी रह सकता है। इसके साथ ही दिल्ली के तापमान में भी कमी आएगी। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु में दक्षिण पश्चिम मानसून तेज होने के कारण 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून और पश्चिम से चलने वाली हवाओं की गति में बदलाव के कारण तमिलनाडु में लंबे समय तक बारिश होने की संभावना है।