नई दिल्ली (राघव): उमस भरी गर्मी के बीच आज से तीन दिन यानी मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में अच्छी बरसात हो सकती है। तीनों ही दिन बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि इस मानसून में मौसम विभाग के बारिश को लेकर अधिकांश पूर्वानुमान गलत साबित हुए हैं। ऐसे में इन तीनों दिनों में यह कितना सही निकलेगा, समय आने पर ही पता चलेगा। इस बीच आज भी सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दो तीन दिन अच्छी बरसात के बाद फिर दो दिन हल्की बारिश होने का अनुमान है जबकि उसके बाद सप्ताहांत में फिर से अच्छी बरसात और येलो अलर्ट का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान भी घटकर 34 डिग्री सेल्सियस तक आ जाने के आसार हैं।