नई दिल्ली (राघव): दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से सड़कों पर भारी जलभराव हो गया जिससे पानी में कई कारें भी डूब गईं। इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब दिल्ली में बारिश लोगों को लिए आफत बन गई है। उधर तेज बारिश होने से कई इलाकों में सड़कों पर पेड़ भी टूटकर गिर गए हैं।
दिल्ली सरकार के अंतर्गत शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में विवेक विहार फेस-2 के अंडरपास में आज प्रातः 7:00 बजे से लगभग तीन से 3:30 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिसमें बस, ट्रक, रिक्शा और थ्री व्हीलर फंसे हुए हैं। यहां तक की एक ऑटो वाला सवारी को छोड़कर भाग गया। पिछले 15 साल से पीडब्ल्यूडी ने यहां कोई इंतजाम नहीं किया है। उधर, किशनगंज रेलवे अंडरपास जलमग्न हुआ। यहां भी कई वाहन पानी में फंसे हुए हैं।
नगर निगम, जीएमडीए और एनएचएआइ ने नालों की सफाई और जल निकासी के दावे किए थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में सर्विस लेन डूबी है, जबकि एनएचएआइ की ओर से दस पंप लगे हैं। साथ ही कहा गया था कि जलनिकासी के प्रबंध कर लिए गए हैं। सोहना रोड और सुभाष चौक पर बरसाती नालों और सीवर लाइन की सफाई का दावा किया गया था, लेकिन जलभराव के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लगा है।