पटियाला (नेहा): राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के साथ ही शहरों की हवा में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण का स्तर किस तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बठिंडा में दशहरे के दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 तक पहुंच गया। इस स्तर को सबसे खतरनाक माना जाता है और इस हवा में लंबे समय तक सांस लेना स्वस्थ लोगों के लिए भी हानिकारक है। रविवार को भी बठिंडा में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया जोकि अब भी घातक है। इसी तरह राज्य के दूसरे जिलों में भी एक्यूआई का बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लगातार किसानों को पराली को न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसके अलावा हर जिले में विशेष टीमें तैनात की गई हैं जोकि जिले में कहीं भी पराली जलने पर तुरंत कार्रवाई करती हैं। इस कार्रवाई के तहत संबंधित किसान को जुर्माना लगाना और उसके खिलाफ केस दर्ज करना शामिल है। पंजाब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो राज्य के अधिकतर जिलों में पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई 100 से ज्यादा है।