उज्जैन (राघव): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में विराजमान होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान महाकाल को आमंत्रित किया है। पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शनिवार को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे। मंत्री ने भगवान महाकाल को निमंत्रण पत्र अर्पित करते हुए उस पर स्वयं भी लिखा, दिव्य कुंभ में आप विराजमान हों तथा महाकुंभ निर्विघ्न संपन्न हो, ऐसी कृपा करना। दोनों मंत्रियों ने माता हरसिद्धि, कालभैरव, मंगलनाथ को भी उनके मंदिरों में जाकर निमंत्रण दिया।
बाद में पत्रकारों से स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। महाआयोजन में सभी अखाड़ों को जमीन दी जा चुकी है। इस बार चार हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन आवंटित की गई है।