चंडीगढ़ (नेहा): पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात को आयोजित हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान युवाओं के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस घटना में जमकर चाकू चले। घटना में तीन युवा घायल हुए थे, बाद में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। एक युवक के घायल होने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गई। युवक के पैर और जांघ पर कई जगह चाकू से वार किए गए हैं। शुक्रवार रात जिस युवक पर चाकू से हमला किया गया उसकी पीजीआई में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंगर मासूम शर्मा बीते कई दिनों से विवादों में हैं। उनके कई गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। हाल ही में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रसिद्ध सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार को गुमराह किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह जानकारी नहीं है कि साइबर सेल ने जो 10 गाने डिलीट किए हैं, उनमें सात अकेले मेरे हैं। बाकी तीन गाने इसलिए डिलीट कर दिए गए, ताकि कोई यह आरोप ना लगा सके कि अकेले मासूम शर्मा के गाने डिलीट हुए हैं। मासूम के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनके साथ न्याय करने का भरोसा दिलाया है और वे इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। हरियाणवीं गानों में गन कल्चर को लेकर कलाकारों के बीच चल रही आपसी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही। कलाकारों ने मोर्चा खोल दिया है।
वहीं, इस मामले में हरियाणा सरकार ने हस्तक्षेप किया है। चंडीगढ़ में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो गन कल्चर वाले गानों के विरुद्ध विधानसभा में कानून बनाया जाएगा। दूसरी तरफ, हरियाणा पुलिस के साइबर सेल की ओर से ऐसे गानों व गायकों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसमें गन कल्चर को प्रोत्साहन मिल रहा है। इन गानों में शराब, बंदूक और हथियारों का प्रदर्शन किया गया है। अभी तक इंटरनेट मीडिया से नौ गानों को हटाया जा चुका है, जिसमें संयोगवश जींद के जुलाना के ब्राह्मणवास के रहने गायक मासूम शर्मा के सात गाने शामिल हैं। गानों पर प्रतिबंध के मामले में कलाकार भी इंटरनेट मीडिया पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं।