नई दिल्ली (नेहा): होली पर दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। अंडरग्राउंड रिजर्वायर (यूजीआर) और पंपिंग स्टेशन की हर वर्ष होने वाली सफाई के चलते 14 और 15 मार्च को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन दो दिन के दौरान दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। होली का त्योहार होने के चलते पानी नहीं आने से लोगों को दिक्कत हो सकती है।
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 14 मार्च को वसंत कुंज सेक्टर सी-वन और शालीमार बाग बीपीएस में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं 15 मार्च को वसंत कुंज सेक्टर डी-7 व 8, घिटोरनी गांव, शालीमार बाग बीपीएस, पीतमपुरा, मुनिरका डीडीए फ्लैट, ईस्ट ऑफ कैलाश, मदनगिरी, मनसा राम पार्क, ककरोला, द्वारका, मटियाला आदि क्षेत्रों पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक इस अवधि में प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति का प्रबंध किया गया है।