नई दिल्ली (नेहा): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के कई स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई।