अमृतसर (मनमीत कौर) – पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सांतवे चरण के तहत आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू है और अलग-अलग राजनीतिक दलों व आजाद 328 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।
कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की अपने गारंटियों के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। आम आदमी पार्टी अपने दो साल के कार्यों को लोगों के बीच ले जाकर ये चुनाव लड़ रही है। पंजाब भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के सहारे हैं। इसी तरह शिरोमणि अकाली दल का क्षेत्रीय पार्टी होने के नाम पर लोगों का समर्थन मांग रही है। इस बार चुनाव में सभी दलों की अपने कद्दावर नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसमें पूर्व सीएम, पूर्व डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक व कलाकार तक शामिल है।
कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, मौजूदा सांसद गुरजीत औजला, विधायक सुखपाल खैरा, सांसद अमर सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह आप से कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, बलवीर सिंह, लालजीत भुल्लर, गुरमीत सिंह खुडियां, कुलदीप सिंह धालीवाल व कॉमेडियन व फिल्म अभिनेता कर्मजीत अनमोल चुनाव मैदान में उतर रखे हैं।
वहीं भाजपा ने सांसद व गायक हंस राज हंस, सांसद सुशील रिंकू, परनीत कौर, अनिता सोमप्रकाश, तरणजीत संधू व सांसद रवनीत बिट्टू पर दांव खेला हुआ है। शिअद ने भी वरिष्ठ नेताओं को ही इस बार तरजीह दी। शिअद से हरसिमरत कौर बादल, अनिल जोशी, प्रेम सिंह चंदूमाजरा और दलजीत चीमा को चुनावी अखाड़े में उतारा हुआ है।