बलौदाबाजार (राघव): छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस निकलने लगी, जिसकी चपेट में कई स्कूली छात्राएं आ गईं। छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं। यह घटना खपराडीह गांव के सरकारी स्कूल की है। सीमेंट प्लांट से गैस निकलने के दौरान छात्राएं स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं। घटना की जानकारी मिलती ही कलेक्टर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 38 छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला ले जाया गया। कुछ छात्राओं की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।