अंबाला (राघव): अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित मिट्ठापुर समलेहड़ी मोड़ पर वीरवार को सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले को कब्जे में ले लिया। मृतक महिला की पहचान काकरु निवासी कुसुम और उसकी बेटी 19 वर्षीय चारु शर्मा के रूप में हुई है। चारु अपनी मां कुसुम को लेकर एक्टिवा पर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए एक पैलेस में गई थी। दोनों वहां से लौट रही थीं। वापस लौटते समय वह पतरेहड़ी मोड़ पर पहुंची तो अचानक तेज रफ्तार ट्राले ने मोड़ काटते हुए उनकी एक्टिवा और एक बाइक को पिछले टायरों की चपेट में ले लिया था। दोनों मां-बेटी के ऊपर से ट्राले का टायर गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की एक छोटी बेटी मिनाक्षी भी है।