रामगढ़ (नेहा): पटवध गांव में रविवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के सोढ़ा गांव निवासी विमलेश चेरो और उसकी पत्नी प्रमिला के रूप में हुई है। दंपती बाइक से तिलक समारोह में गए थे। घटना से मृतकों के स्वजन में चीख पुकार मच गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोढ़ा गांव निवासी विमलेश चेरो अपनी पत्नी प्रमिला के साथ बाइक से रविवार को सुबह लगभग नौ बजे चाचा की लड़की के तिलक समारोह में रायपुर थाना क्षेत्र के नगांव गांव गए थे। तिलक समारोह के बाद दोनों बाइक से रविवार की शाम करीब छह बजे घर के लिए चले। रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।