बक्सर (नेहा): पटना-बक्सर एनएच 922 पर दलसागर टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। चार लोगों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया है। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री मोड़ के पास हुए हादसे में ब्रेजा कार पर सवार सभी अपनी मां का दाह संस्कार करने रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा शनिवार देर रात ढाई बजे के करीब हुआ है। रोहतास के बिक्रमगंज से कुछ लोग एक महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। सबसे आगे पिकअप पर शव के साथ कुछ लोग थे, जबकि पिकअप के पीछे हरियाणा में कोई रोजगार करने वाले महिला के पुत्र अपनी नई ब्रेजा कार से कुछ रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे।
तेज रफ्तार कार दलसागर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे पड़री मोड़ के पास जैसे ही पहुंची कि तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से आगे बैठे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सक ने सभी को तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया। इधर टोल प्लाजा कर्मियों के सहयोग से पुलिस ने ट्रेलर में बुरी तरह फंसे क्षतिग्रस्त कार को किसी तरह निकलवाकर सड़क पर परिचालन को शुरू कराया।