नई दिल्ली (नेहा): आम आदमी पार्टी की ओर से आज यानी सोमवार को महापौर चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया गया है। आप की ओर कहा गया कि वह महापौर के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। वहीं, ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है।
बता दें कि आज यानी सोमवार को महापौर व उपमहापौर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए जो भाजपा की ओर से पार्षद नामांकन करेगा उसका महापौर बनना लगभग तय हो जाएगा। वह भी इसलिए क्योंकि भाजपा के पास महापौर व उपमहापौर चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।