जबलपुर (किरण): मध्य प्रदेश में सुबह रेल हादसा हो गया। इंदौर से जबलपुर आ रही Indore Jabalpur Intercity Express के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर हुआ। उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाली थी। ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर दूर थी, तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
1 इंदौर से जबलपुर आ रही ओवर नाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर बेपटरी हो गए।
2 घटना लगभग सुबह 5:50 बजे हुई। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
3 हादसे की जानकारी मिलते ही पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय मौके पर पहुंचीं।
4 ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक कम होने की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने हादसे का वीडियो जारी करते हुए बताया कि किसी यात्री के घायल होने की सूचन नहीं है।