धारूहेड़ा (नेहा): यहां के बस स्टैंड के पास खुले एक रायल गेस्ट हाउस के कमरे में 22 दिसंबर से रुके हैदराबाद स्थित एक्सेल रबड़ कंपनी के दो इंजीनियर संदिग्ध हालत में मृत मिले हैं। दोनों कंपनी के प्लांट में क्वालिटी विंग में तैनात थे। वे राजस्थान के भिवाड़ी स्थित टायर बनाने वाली कंपनी के प्लांट में ऑडिट के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक यह कंपनी एक्सेल की सहयोगी कंपनी है।
दोनों दो दिन प्लांट में आए और वहां से लौटकर गेस्ट हाउस में ही रुक रहे थे। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे उनकी मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाने से बताई जा रहा है। पुलिस धारूहेड़ा थाना पुलिस यह जांच कर रही है कि दोनों ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उन्हें जहरीला पदार्थ खाने में दे दिया। दोनों खाना बाहर से खाकर कमरे में सोने के लिए आते थे।