चक्रधरपुर (नेहा): साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंराबाद रेल मंडल के काजीपेट विजयवाड़ा रेल खंड के बीच में आने वाले खम्मम स्टेशन पर प्री एनआई और एनआई के कार्य को कर रेल प्रशासन थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का कार्य करेगी। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को 09 से 16 फरवरी के बीच में रद करने की घोषणा कर दी है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है।
13 फरवरी को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर – यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
09 और 16 फरवरी को यशवंतपुर स्टेशन से खुलने वाली 18112 यशवंतपुर – टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।